Tuesday , March 21 2023

बिलाल हसन निर्देशित #चुपचाप : दिल्ली स्क्रीनिंग

Published Date: January 4, 2019

हमारा मूवीज निर्मित और बिलाल हसन निर्देशित शॉर्ट फिल्म #चुपचाप की बात हम कई बार कर चुके है। यह चुपचाप की पांचवी स्क्रीनिंग है पर इस बार यह और ख़ास है क्यूंकि इसकी स्क्रीनिंग दिल्ली में है जहाँ यह शूट की गयी थी। स्क्रीनिंग का आयोजन बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (BIMTECH) कर रही है।

फिल्म : चुपचाप
निर्देशक : बिलाल हसन
निर्माता : हमारा मूवीज
दिनांक : 02 जनवरी 2019
समय : 3:30PM – 4:30PM
स्थान : सेमिनार हॉल 2, प्लॉट नंबर 5, नॉलेज पार्क 2, एनसीआर, ग्रेटर नॉएडा, उत्तर प्रदेश 201306