बिलाल हसन की कई रचनाओ को आपने एक्सप्रेस टुडे पर पढ़ा होगा पर आज उनकी जिस रचना को प्रस्तुत कर रह है उसे सुनने के साथ साथ महसूस भी करिये। महसूस करने की बात इसलिए कह रहे है क्योंकि आज के समय में संवेदनाओं की शायद मृत्यु हो चुकी है। अपनी इस रचना को बिलाल ने पहली बार अपने नाटक आखिरी नज़्म के लखनऊ मंचन में सुनाया था। अब हम कुछ लिखेंगे नहीं बल्कि आप सुनिये और महसूस कीजिये इस रचना के हर एक शब्द को जिसे बिलाल ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है।

Editorial Board, Express Today