“Kommune” के प्लेटफार्म से दर्शक हमेशा बेहतर की ही उम्मीद रखते हैं और इस दफे तो इन्होंने कुछ बेहतरीन ही पेश किया है। हुसैन हैदरी की कविता “हिंदुस्तानी मुसलमान” सिर्फ कुछ पंक्तियाँ नहीं है बल्कि एक मुसलमान होने के नाते भावनाओं का समंदर है। हम ज्यादा लिखेंगे नहीं। आप सुने, जरूर सुने और शेयर करें।
Courtesy – https://www.facebook.com/KOMMUNEity/

Editorial Board, Express Today