Tuesday , March 21 2023

नील माधब पांडा की अगली फिल्म “कड़वी हवा” और संजय मिश्रा की अदाकारी

Published Date: November 25, 2016

फिल्म “आई एम कलाम” के लिए राष्ट्रीय पुरुष्कार सम्मानित निर्देशक नील माधब पांडा अपनी आने वाली फिल्म “कड़वी हवा” में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को उठा रहे हैं। जलवायु परिवर्तन जो कि इस वक्त पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। पांडा इस कहानी पर पिछले कई सालों से काम कर रहे थे। यह कहानी बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त इलाके और ओडिशा के समुद्री तट पर चक्रवाती तूफानों को झेल रहे गांवों की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

फिल्म एक बूढ़े अंधे आदमी और एक जवान बैंक लोन रिकवरी एजेंट पर है जो कि अपने सर्वाइवल के लिए लड़ रहा है। खास बात यह कि दोनों दो एक्सट्रीम वेदर कंडीशन से आते हैं और इनकी विश्वविक जलवायु परिवर्तन में भागीदारी जीरो है। प्रोजेक्ट पोस्ट-प्रोडक्शन के फाइनल स्टेज में है और अगले साल रिलीज़ होगी।

70695

फिल्म में संजय मिश्रा एक बूढ़े, अंधे, गांव वाले का रोल कर रहे हैं और कहानी से लग रहा है कि वो एक ऐसे भावुक किरदार में हैं जो हमारे दिल को जरूर छुएगा और इनकी एक्टिंग का लोहा तो हर कोई मान ही चुका है जो हम मसान और आँखों देखी जैसी फिल्मों में देख चुके हैं।

फिल्म में संजय मिश्रा के साथ रणवीर शोरे, तिलोत्तमा शोम और भूपेश हैं।