भारतीय टीम (Team India) इन दिनों एशिया कप 2023 खेल रही है। आज यानी 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। एशिया कप 2023 के बाद भारतीय पुरुष टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने में जुट जाएगी। वहीं इस दौरान एशियन गेम्स 2023 का आयोजन भी होना है। जिसमें इस बार क्रिकेट को भी बतौर खेल शामिल किया गया है।
BCCI ने इस बार अपनी पुरुष और महिला दोनों ही टीमें एशियन गेम्स में भेजने का फैसला किया है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे एशियन गेम्स 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। जिसमें महिला क्रिकेट के मुकाबले 19 सितंबर से लेके 25 सितंबर तक खेले जाएंगे। BCCI ने चीन के हाँगझू में होने वाले एशियन गेम्स के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women Team India) की घोषणा है। आइए जानते हैं कैसी है टीम।
हरमनप्रीत कौर हैं कप्तान, स्मृति मंधाना उपकप्तान
चीन के हाँगझू में इस साल एशियन गेम्स 2023 का आयोजन होना है। जिनमें क्रिकेट को भी इस बार बतौर खेल शामिल किया है। BCCI ने पहले ही अपनी पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं अब महिला क्रिकेट टीम का भी पूरी तरह से ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया की कमान हरमानप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है। वहीं स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया है।
दोनों ही क्रिकेटर काफी अनुभवी है दोनों को साथ खेलने का काफी अच्छा अनुभव है। आपको बता दें कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक जगह बनाई थी। हालांकि दोनों ही बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) खिताब से चूक गई थी।
पूजा वस्त्रकार हुईं बाहर, अंजली को मिला मौका
जुलाई में BCCI ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी जिसमें 15 मैन और 5 स्टैंडबाय खिलाड़ी थे। 16 सितंबर को BCCI ने टीम में एक बदलाव की घोषणा की थी। पूजा वस्त्राकर, जो पहले खिलाड़ियों की स्टैंडब
ाय लिस्ट में नहीं थीं उनको टीम में बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी की जगह शामिल किया गया है। आपको बता दें कि अंजली सरवानी को घुटने में चोट लगी है जिसके चलते वो बाहर हो गई हैं।
एशियन गेम्स के लिए घोषित की 15 सदस्यीय Women Team India
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, तितास सिद्धू, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेडी