रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया (Team India) ने आज श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की है। इस जीत के बाद सभी खिलाड़ियों का का मनोबल आसमान पर है और अब एशिया कप को जीतने के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य बीसीसीआई (BCCI) की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्डकप है।
घरेलू कंडीशन होने की वजह से टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं, बीसीसीआई की चयन समिति ने इस वनडे वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। लेकिन रोहित शर्मा और उनके प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर भी है, दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान नहीं सौंपी गई है।
एशियन गेम्स में रोहित नहीं हैं टीम के कप्तान
जैसा कि, आपको पता है कि इस बार एशियन गेम्स की मेजबानी चीन कर रहा है और बीसीसीआई ने पहली बार एशियन गेम्स में अपनी टीम भेजने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने इस एशियन गेम्स के लिए जिस टीम का चुनाव किया है उसके अंदर उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान नहीं सौंपी है। चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा के स्थान पर एक नए खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है और अब टीम इंडिया उसी खिलाड़ी की कप्तानी में एशियन गेम्स खेलने के लिए जा रही है।
ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है टीम का कप्तान
बीसीसीआई की चयन समिति ने एशियन गेम्स को नजर में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया है उसके अंदर उन्होंने युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। ऋतुराज गायकवाड के अलावा भी टीम इंडिया के अंदर नए खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है।
एशियन गेम्स की स्क्वाड में बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने जिस टीम का ऐलान किया है उसके अंदर उन्होंने तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को चुना है।
एशियन गेम्स 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
यश ठाकुर, साईं सुदर्शन, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर और दीपक हुड्डा।